अध्याय 07 राशियों की तुलना
7.1 प्रतिशतता-राशियों के तुलना करने की एक और विधि

अनीता कहती है कि उसका परीक्षाफल अधिक अच्छा है, क्योंकि उसने 320 अंक प्राप्त किए है जबकि रीता ने केवल 300 अंक। क्या आप उससे सहमत हैं ? आपके विचार में किसका परीक्षाफल अधिक अच्छा है ?
मानसी कहती है कि केवल प्राप्तांकों की तुलना कर यह नहीं कहा जा सकता है कि किसका परीक्षाफल अधिक अच्छा है क्योंकि अधिकतम अंक जिनमें से दोनों को अंक प्राप्त हुए हैं वे समान नहीं हैं।
वह कहती है कि रिपोर्ट कार्डों में दिए गए प्रतिशत अंकों पर आप ध्यान क्यों नहीं देती। अनीता के प्रतिशत अंक 80 हैं जबकि रीता के प्रतिशत अंक 83.3 हैं। इससे पता चलता है कि रीता का परीक्षाफल अधिक अच्छा है ।
क्या आप इससे सहमत हैं ?
प्रतिशत उन भिन्नों का अंश होता है जिनका हर 100 होता है, और यहाँ पर परीक्षाफलों की तुलना करने में इसे किया गया है ।
इस प्रकार की भिन्नों को आइए अब विस्तार से समझने का प्रयत्न करें।
7.1.1 प्रतिशतता के अर्थ
प्रतिशत (percent) शब्द, लेटिन भाषा के एक शब्द ‘percentum’ से लिया गया है जिसका अर्थ है ‘प्रति एक सौ’।
प्रतिशत को चिह्न
रीना एक मेज़ के ऊपरी भाग (टॉप) को बनाने के लिए 100 भिन्न-भिन्न रंगों वाली टाइलें प्रयोग करती है। उसने पीले, हरे, लाल और नीले रंग वाली टाइलें अलग-अलग गिनी और एक तालिका में निम्न प्रकार लिखा। क्या आप इस तालिका को पूरी करने में उसकी सहायता करेंगे ?
रंग | टाइलों की संख्या |
प्रतिशत दर |
भिन्न | ऐसे लिखा जाता है |
ऐसे पढ़ा जाता है |
---|---|---|---|---|---|
पीली | 14 | 14 | 14 प्रतिशत | ||
हरी | 26 | 26 | 26 प्रतिशत | ||
लाल | 35 | 35 | —- | —- | —- |
नीली | 25 | ——– | —- | —- | —- |
योग | 100 |
प्रयास कीजिए
1. निम्न आँकड़ों के लिए विभिन्न ऊँचाई वाले बच्चों का प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
ऊँचाई बच्चों की संख्या भिन्न रूप में प्रतिशत में 22 25 32 21 योग 2. एक दुकान में विभिन्न मापों वाले जूतों की जोड़ियों की संख्या निम्न प्रकार है । माप
; माप ; माप ; माप ; माप इस सूचना को ऊपर की भाँति एक तालिका के रूप में लिखिए और दुकान में उपलब्ध जूते की हर माप को प्रतिशतता में भी ज्ञात कर लिखिए।
प्रतिशतता ज्ञात करना जब योग सौ न हो।
उक्त सभी उदाहरणों में वस्तुओं की संख्याओं का योग 100 हो जाता है। उदाहरण के लिए रीना के पास कुल 100 टाइलें थी; बच्चों की संख्या भी 100 तथा जूतों की संख्या भी 100 ही थी। यदि वस्तुओं की कुल संख्या 100 न हो तो प्रत्येक वस्तु का प्रतिशत रूप में कैसे आकलन किया जाता है ? ऐसी स्थिति में हमें प्रत्येक भिन्न को उसकी ऐसी तुल्य भिन्न में बदलना पड़ेगा जिसका हर 100 हो। निम्न उदाहरण पर विचार कीजिए। आपके पास गले की ऐसी माला है जिसमें दो रंगों के बीस मनके (beads) पिरोए गए हैं।
रंग | मनकों की संख्या |
भिन्न | 100 हर वाली तुल्य भिन्न |
प्रतिशत |
---|---|---|---|---|
लाल | 8 | |||
नीले | 12 | |||
योग |
हम देखते है कि जब वस्तुओं का कुल योग 100 नहीं हो तब प्रतिशत ज्ञात करने के लिए इन तीन विधियों को उपयोग किया जा सकता है। तालिका में दिखाई गई विधि में, हम भिन्न को
अनवर, लाल मनकों का प्रतिशत इस प्रकार ज्ञात करता है: 20 मनकों में लाल की संख्या 8 है, अतः 100 मनकों
में लाल की संख्या
आशा, लाल मनकों का प्रतिशत इस प्रकार ज्ञात करती है:
अनवर ने ऐकिक विधि प्रयोग की है। आशा ने हर में
अनवर ने जिस विधि का उपयोग किया वह सभी अनुपातों के लिए प्रयोग की जा सकती है । क्या, आशा ने जिस विधि का उपयोग किया; वह भी सब अनुपातों के लिए उपयुक्त है ? अनवर का कहना है कि आशा की विधि उन भिन्नों में ही उपयोग में लाई जा सकती है, जिनके हर में
ऐसी संख्या हो जिसे किसी प्राकृत संख्या से गुणा करने पर
प्रयास कीजिए
1. विभिन्न रंगों वाली 10 टुकड़ों (chips) का संग्रह इस प्रकार से है:
रंग संख्या भिन्न हर सौ प्रतिशत में हरा (G) नीला (B) लाल (R) योग
तालिका पूर्ण कीजिए तथा प्रत्येक रंग वाले टुकड़ों का प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
2. माला के पास चूड़ियों का एक संग्रह है जिनमें 20 सोने तथा 10 चाँदी की चूड़ियाँ हैं। प्रत्येक प्रकार की चूड़ियों का प्रतिशत क्या है ? क्या आप इसके लिए भी ऊपर की तरह तालिका बना सकते हैं ?
सोचिए, चर्चा कीजिए और लिखिए
निम्न उदाहरणों को ध्यान से देखिए और चर्चा कीजिए कि उनमें प्रत्येक के लिए कौन-सी विधि अधिक उपयुक्त है।
1. वातावरण में,

2. एक कमीज़ के कपड़े में होते हैं:

7.1.2 भिन्न संख्याओं को प्रतिशत में बदलना
भिन्न संख्याओं में, हर विभिन्न संख्याएँ हो सकती हैं। उनकी तुलना करने के लिए हमें उनके हरों को समान करना पड़ता है और हम देख चुके हैं कि तब उनकी तुलना करना बहुत आसान हो जाता है यदि उनमें प्रत्येक का हर 100 हो। यानी हम भिन्नों को प्रतिशत में बदल रहे हैं। आइए अब कुछ भिन्नों को प्रतिशत में बदलने का प्रयत्न करें।
उदाहरण 1
हल
संख्या है,
उदाहरण 2 25 बच्चों की कक्षा में 15 लड़कियाँ हैं। लड़कियों का प्रतिशत क्या है ?
हल
25 बच्चों में 15 लड़कियाँ हैं
अतः लड़कियों का प्रतिशत
उदाहरण 3
हल
संख्या में,
इन उदाहरणों में हम देखते हैं कि एक उचित भिन्न को प्रतिशत में बदलने पर 100 से कम प्रतिशत तथा मिश्र भिन्न को प्रतिशत में बदलने पर 100 से अधिक प्रतिशत प्राप्त होता है ।
सोचिए और चर्चा कीजिए
(i) क्या आप किसी ‘केक’ (cake) का
क्या आप किसी ‘केक’ (cake) का
क्या आप किसी ‘केक’ (cake) का
(ii) क्या किसी वस्तु का मूल्य
क्या किसी वस्तु का मूल्य
क्या किसी वस्तु का मूल्य
7.1.3 दशमलव भिन्न को प्रतिशत में बदलना
हमने देखा कि साधारण भिन्नों को प्रतिशत में किस प्रकार बदला जाता है। अब आइए देखें दशमलव भिन्नों को भी प्रतिशत में कैसे बदला जाता है ।
उदाहरण 4 दिए गए दशमलवों को प्रतिशत में बदलिए :
(a) 0.75
(b) 0.09
(c) 0.2
हल
(a)
(b)
(c)
प्रयास कीजिए
1. निम्नलिखित भिन्नों को प्रतिशत में बदलिए।
(a)
(b)
(c)
(d)
(e)
2. (i) 32 विद्यार्थियों में 8 अनुपस्थित हैं। विद्यार्थियों का क्या प्रतिशत अनुपस्थित है?
(ii) 25 रेडियो सैट में 16 खराब हैं। खराब रेडियो सैटों का प्रतिशत क्या है ?
(iii) एक दुकान में 500 पुर्जे हैं जिनमें 5 बेकार हैं। बेकार पुर्जों का प्रतिशत क्या है ?
(iv) 120 मतदाताओं में से 90 ने ‘हाँ’ में मत दिया। कितने प्रतिशत ने ‘हाँ’ में मत दिया?
7.1.4 प्रतिशत को साधारण भिन्न या दशमलव में बदलना
अभी तक हमने साधारण भिन्न या दशमलव भिन्न को प्रतिशत में बदला। हम इसका विपरीत भी कर सकते हैं। यानी, प्रतिशत दिए होने पर उसे साधारण या दशमलव भिन्न में भी बदल सकते हैं। निम्न तालिका को ध्यान से देखकर पूरा कीजिए:
प्रतिशत | |||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|
साधारण भिन्न | |||||||
दशमलव भिन्न | 0.01 | 0.10 |
किसी वस्तु के सभी भाग मिलकर सदैव एक संपूर्ण वस्तु बनाते हैं।
रंगीन टाइलों, बच्चों की ऊँचाइयों तथा वातावरण में गैसों के उदाहरणों में हमने देखा कि जब हम उनके प्रतिशतों को जोड़ते हैं तब 100 ही प्राप्त होता है। वे सभी भाग मिलकर जो एक पूर्ण वस्तु बनाते हैं, जोड़ने पर एक या
विद्यार्थियों की दी गई संख्या में
इसका अर्थ यह हुआ कि यदि 100 विद्यार्थी हैं तो उनमें 30 लड़के हैं तथा शेष लड़कियाँ होंगी ।
स्पष्ट है कि लड़कियाँ होंगी

प्रयास कीजिए
1.
_____________ ,
_____________
_____________ ,
_____________ 2. किसी कक्षा के विद्यार्थियों में
के पास साइकिलें हैं। कितने प्रतिशत विद्यार्थियों के पास साइकिलें नहीं हैं? 3. हमारे पास, सेब, संतरों तथा आमों से भरी एक टोकरी है। यदि उसमें
सेब तथा संतरे हैं तब आमों का प्रतिशत
सोचिए, चर्चा कीजिए और लिखिए
एक परिधान के बनाने पर हुए व्यय को देखिए। कढ़ाई पर
7.1.5 अनुमान के साथ मनोरंजन
प्रतिशतता, एक दिए क्षेत्रफल के किसी भाग का अनुमान लगाने में सहायता करती है ।
उदाहरण 5 निम्न आकृति में छायांकित भाग पूर्ण का कितने प्रतिशत है ?
हल
पहले हम देखते हैं कि पूर्ण आकृति का कितना भाग छायांकित है । इस प्रकार प्राप्त भिन्न से छायांकित भाग की प्रतिशतता ज्ञात की जा सकती है ।
आप देख सकते हैं कि पूर्ण आकृति का आधा भाग छायांकित है।
तथा
इस प्रकार,

निम्न आकृतियों का कितने प्रतिशत छायांकित है ?

आप इसी प्रकार कुछ अन्य आकृतियाँ बना सकते हैं और अपने साथियों से छायांकित भाग अनुमान करने को कहिए।
7.2 प्रतिशतता के उपयोग
7.2.1 प्रतिशतता की व्याख्या
आपने देखा कि तुलना करने के लिए प्रतिशतता कितनी उपयोगी है। हमने साधारण व दशमलव भिन्नों को प्रतिशत में बदलना भी सीखा। अब हम देखेंगे कि प्रतिशतता दैनिक जीवन में किस प्रकार प्रयोग में लाई जा सकती है। इसके लिए हम निम्नलिखित कथनों की व्याख्या से आंरभ करते हैं।
__ रवि अपनी आय का
__ रेखा को प्रत्येक पुस्तक बेचने पर
__ मीरा के
इन कथनों में प्रत्येक से आप क्या निष्कर्ष निकाल सकते हैं ?
7.2.2 प्रतिशतता से संख्या ज्ञात करना
निम्नलिखित उदाहरणों पर ध्यान दीजिए
उदाहरण 6 40 बच्चों के सर्वेक्षण से पता चला कि
हल यहाँ पर बच्चों की कुल संख्या 40 है। इनमें से
अरूण ने इस प्रकार हल किया
100 में से फुटबॉल खेलना पंसद करने वाले
अतः, 40 में से फुटबॉल खेलना पसंद करने वाले
मीना ने इस प्रकार हल किया
इस प्रकार 40 बच्चों में 10 फुटबॉल खेलना पसंद करते हैं।
प्रयास कीजिए
1. ज्ञात कीजिए :
(a) 164 का
(b) 12 का
(c) 64 का
2. 25 बच्चों की कक्षा में
बच्चे वर्षा में भीगना पसंद करते हैं। वर्षा में भीगने वाले बच्चों की संख्या ज्ञात कीजिए।
उदाहरण 7 जब
हल राहुल ने ₹ 200 बचाए जब
मोहन का हल
वास्तविक मूल्य का
माना मूल्य है ₹ अत:
का अर्थात्
अर्थात्
या अत:
अब्दुल का हल
प्रत्येक ₹ 100 पर ₹ 25 की बचत होती है ।
तब ₹ 200 की बचत इस राशि पर होगी
दोनों ने ही स्वेटर का वास्तविक मूल्य ₹ 800 ज्ञात किया।
प्रयास कीजिए
1. 9 किस संख्या का
है ? 2. 15 किस संख्या का
है ?
प्रश्नमाला 7.1
1. दी गई भिन्न संख्याओं को प्रतिशत में बदलो।
(a)
(b)
(c)
(d)
2. दी गई दशमलव भिन्नों को प्रतिशत में बदलो।
(a) 0.65
(b) 2.1
(c) 0.02
(d) 12.35
3. अनुमान लगाइए कि आकृति का कितना भाग रंग दिया गया है और इस प्रकार ज्ञात कीजिए कि कितने प्रतिशत रंगीन है ।

4. ज्ञात कीजिए :
(a) 250 का
(b) 1 घंटे का
(c) 2500 का
(d) 1 किग्रा का
5. संपूर्ण राशि ज्ञात कीजिए यदि
(a) इसका
(b) इसका
(c) इसका
(d) इसका
(e) इसका
6. दिए गए प्रतिशतों को साधारण व दशमलव भिन्नों में बदलो और अपने उत्तर को सरलतम रूप में लिखो ।
(a)
(b)
(c)
(d)
7. एक नगर में
8. किसी क्षेत्र के 15,000 मतदाताओं में से
9. मीता अपने वेतन में से ₹ 4000 बचाती है। यदि यह उसके वेतन का
10. एक स्थानीय क्रिकेट टीम ने, एक सत्र (season) में 20 मैच खेले । इनमें से उस टीम ने
7.2.3 अनुपातों से प्रतिशत
कभी-कभी किसी वस्तु या राशि के भाग अनुपात के रूप में दिए होते हैं और हमें उन्हें प्रतिशत में बदलना पड़ता है। निम्न उदाहरणों पर ध्यान दीजिए।
उदाहरण 8 रीना की माता जी ने बताया कि इडली बनाने के लिए 1 भाग उड़द की दाल तथा 2 भाग चावल की आवश्यकता होती है। इडली के ऐसे मिश्रण में, उड़द की दाल व चावल का प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
हल मिश्रण को अनुपात रूप में इस प्रकार लिखा जाएगा।
चावल :उड़द की दाल
अब, कुल भाग है
अतः, चावल का प्रतिशत होगा
तथा उड़द की दाल का प्रतिशत होगा
उदाहरण 9 रवि, राजू तथा राय में ₹ 250 इस प्रकार बाँटे गए कि रवि को दो भाग, राजू को तीन भाग तथा राय को पाँच भाग मिले । इस बँटवारे में प्रत्येक को कितना धन मिला तथा उनका प्रतिशत कितना था ?
हल प्रत्येक के भाग को अनुपात रूप में इस प्रकार लिखा जाएगा
कुल राशि में प्रत्येक का प्रतिशत
रवि को मिला
राजू को मिला
राय को मिला
प्रत्येक को मिली राशि
प्रयास कीजिए
1. 15 मिठाइयों को मनु तथा सोनू में इस प्रकार बाँटिए कि उन्हें कुल का क्रमश:
2. यदि किसी त्रिभुज के कोणों में अनुपात
7.2.4 बढ़त या घटत, प्रतिशत रूप में
अनेक अवसरों पर हमें किसी राशि में हुई बढ़त या घटत को प्रतिशत रूप में ज्ञात करने की आवश्यकता होती है। उदाहरण के लिए, यदि किसी प्रदेश की जनसंख्या
हम किसी राशि के बढ़ने या घटने को, कुल राशि के प्रतिशत के रूप में किस प्रकार प्रकट कर सकते हैं? आइए निम्न उदाहरणों पर विचार करें।
उदाहरण 10 एक विद्यालय की टीम ने इस वर्ष 6 खेलों में जीत प्राप्त की जबकि पिछले वर्ष 4 में ही की थी। पिछले वर्ष की तुलना में जीत कितने प्रतिशत बढ़ी ?
हल जीत की संख्या में वृद्धि
अर्थात् जीत में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
उदाहरण 11 किसी देश में, पिछले
हल
प्रारंभिक राशि = प्रारंभ में अशिक्षितों की संख्या
प्रारंभिक राशि में परिवर्तन = अशिक्षितों की संख्या में घटत
अतः घटने का प्रतिशत
प्रयास कीजिए
1. बढ़ने या घटने का प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
कमीज़ का मूल्य ₹ 280 से घटकर ₹ 210 हो गया।
किसी परीक्षा में प्राप्तांक बढ़कर 20 से 30 हो गए।
2. मेरी माता जी कहती हैं कि उनके बचपन के समय पैट्रोल की दर ₹ 1 प्रति लीटर थी और आजकल यह ₹ 52 प्रति लीटर है। पैट्रोल की दर में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई ?
7.3 किसी वस्तु से संबंधित मूल्य, अर्थात् क्रय तथा विक्रय

जिस मूल्य पर कोई वस्तु खरीदी जाती है वह उसका क्रय मूल्य (cost price) कहलाता है इसे संक्षिप्त में क्र.मू. (C.P.) लिखा जाता है। जिस मूल्य पर कोई वस्तु बेची जाती है वह उसका विक्रय मूल्य (selling price) कहलाता है और इसे संक्षिप्त में वि. मू. (S.P.) लिखा जाता है ।
आप किसे अधिक अच्छा कहेंगे, यदि किसी वस्तु को क्रय मूल्य पर ही या उससे कम मूल्य पर या उससे अधिक मूल्य पर बेचा जाए ?
क्रय मूल्य तथा विक्रय मूल्य के आधार पर आप तय कर सकते है कि कोई वस्तु बेचकर आपको लाभ हुआ या नहीं।
यदि क्रय मूल्य
यदि क्रय मूल्य
यदि क्रय मूल्य
आइए कुछ वस्तुओं के क्रय तथा विक्रय मूल्य देखकर, कथनों को समझने का प्रयत्न करें।
-
एक खिलौना
में खरीदा गया और में बेचा गया। -
एक टी-शर्ट
में खरीदी गई और में बेची गई। -
एक साइकिल
में खरीदी गई और में बेची गई।
अब पहले कथन पर विचार करते हैं। यहाँ क्रय मूल्य
अतः विक्रय मूल्य अधिक है, क्रय मूल्य से।
अतः लाभ
अब आप अन्य दो कथनों की इसी प्रकार सोचकर व्याख्या करें।
7.3.1 लाभ या हानि, प्रतिशत में
लाभ या हानि को प्रतिशत रूप में ज्ञात किया जा सकता है। ध्यान में रखिए कि इसे सदैव क्रय मूल्य पर ही परिकलित करते हैं। उपरोक्त उदाहरणों में हम प्रतिशत लाभ या प्रतिशत हानि भी ज्ञात कर सकते हैं।
आइए खिलौने वाला उदाहरण ही लेते हैं। यहाँ है:
नेहा ने हल इस प्रकार किया
लाभ प्रतिशत
अत: लाभ
शेखर ने इस प्रकार किया
पर लाभ प्राप्त होता है अत:
पर लाभ अतः लाभ
इसी प्रकार आप दूसरे प्रश्न में भी हानि प्रतिशत ज्ञात कर सकते हैं।
यहाँ
अत:
पर हानि अत:
पर हानि
अतः हानि प्रतिशत
है
अब आप साईकिल वाला उदाहरण हल करके देखिए।
हम यहाँ यह भी देखते हैं कि किसी वस्तु से संबंधित क्रय मूल्य, विक्रय मूल्य तथा लाभ या हानि में तीन राशियों में से कोई भी दो राशियाँ ज्ञात हों तो तीसरी राशि ज्ञात की जा सकती है।
उदाहरण 12 एक फूलदान का लागत मूल्य ₹ 120 है। यदि दुकानदार इसे
हल
पहले, दी हुई राशियों को पहचानते हैं। दिया है, क्रय मूल्य
सोहन ने इस प्रकार हल निकाला
अतः विक्रय मूल्य = ₹
जब क्र.म.
अतः जब क्र.मू.
विक्रय मूल्य
आनंदी ने इस प्रकार हल किया
अत: विक्रय मूल्य
उदाहरण 13 एक खिलौना कार का विक्रय मूल्य ₹ 540 था। एक दुकानदार ने उसे
हल हमें पता है कि विक्रय मूल्य
अमीना ने इस प्रकार हल किया :
अर्थात्
अतः
अरुण ने प्रश्न इस प्रकार हल किया:
अतः
या ₹
इस प्रकार दोनों विधियों से क्रय मूल्य ₹ 450 है।
प्रयास कीजिए
1. एक दुकानदार ने एक कुर्सी 375 में खरीदी तथा ₹ 400 में बेच दी। उसका लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
2. एक वस्तु ₹ 50 में क्रय की गई तथा 12 प्रतिशत लाभ पर बेच दी गई। उसका विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।
3. एक वस्तु ₹ 250 में बेचने पर 5 प्रतिशत लाभ प्राप्त हुआ। उसका क्रय मूल्य क्या था ?
4. एक वस्तु 5 प्रतिशत हानि उठा कर ₹ 540 में बेची गई। उसका क्रय मूल्य क्या था ?
7.4 उधार लिए गए धन पर शुल्क अर्थात् साधारण ब्याज
सोहनी ने बताया कि वे एक नया स्कूटर खरीदने जा रहे हैं। मोहन ने पूछा कि क्या उनके पास इसके लिए पर्याप्त धन है ? सोहनी ने उत्तर दिया कि उसके पिताजी इसके लिए बैंक से उधार धन (ॠण) लेंगे। उधार लिए गए धन को मूलधन कहते है।
यह धन, वापस करने से पहले, ॠण प्राप्त करने वाले व्यक्ति द्वारा कुछ समय तक इसका उपयोग किया जाता है; अतः उसे उतने समय का, धन उपयोग में लाने के बदले, कुछ अतिरिक्त धन बैंक को देना होता है। यह अतिरिक्त धन ब्याज कहलाता है ।
एक निश्चित अवधि के बाद आपको मूलधन तथा ब्याज, दोनों को मिलाकर पूरा धन वापस करना होता है जिसे मिश्रधन कहते हैं।
अर्थात्, मिश्रधन
ब्याज एक निश्चित दर पर परिकलित किया जाता है जो प्राय: प्रत्येक ₹ 100 के लिए एक वर्ष के लिए निर्धारित होता है।
इसे इस प्रकार लिखा जा सकता है, 10 प्रतिशत प्रति वर्ष या 10 प्रतिशत वार्षिक। 10 प्रतिशत वार्षिक का अर्थ है कि उधार लिए गए प्रत्येक ₹ 100 के लिए, प्रत्येक वर्ष के बाद ₹ 10 ब्याज के रूप में अतिरिक्त देने होंगे।
एक उदाहरण लेकर देखें कि ब्याज कैसे परिकलित किया जाता है।
उदाहरण 14 अनीता ₹ 5000 का एक ॠण 15 प्रतिशत वार्षिक की दर से ब्याज पर लेती है । ज्ञात कीजिए कि एक वर्ष के बाद् उसे कुल कितना धन वापस करना होगा।
हल
उधार ली गई राशि
ब्याज की दर
इसका अर्थ है कि यदि वह
अतः ₹ 5000 के उधार पर उसे 1 वर्ष बाद देने होंगे :
अर्थात् एक वर्ष बाद उसे ब्याज मिलाकर मिश्रधन देना होगा
7.4.1 अनेक वर्षों के लिए ब्याज
अगर धन एक वर्ष से अधिक समय के लिए उधार लिया जाता है तब ब्याज भी उस पूरे समय के लिए परिकलित किया जाता है जितने समय के लिए धन रखा गया है। उदाहरण के लिए यदि अनीता वही धन उसी दर पर दो वर्ष बाद वापस करती तब उसे ब्याज भी दुगना देना पड़ता; अर्थात्
हम एक वर्ष से अधिक समय के लिए भी साधारण ब्याज ज्ञात करने के लिए सूत्र प्राप्त कर सकते हैं।
हम देख चुके हैं कि ₹
और
प्रयास कीजिए
1. ₹
प्रतिशत वार्षिक दर से जमा किए जाते हैं। एक वर्ष बाद कितना ब्याज प्राप्त होगा ? 2. ₹ 3500,7 प्रतिशत वार्षिक दर से उधार दिए जाते हैं। दो वर्ष बाद कितना साधारण ब्याज देय होगा ?
3. ₹ 6050 , 6.5 प्रतिशत वार्षिक दर से उधार लिए जाते हैं। 3 वर्ष बाद कितना ब्याज तथा कितना मिश्रधन देय होगा ?
4. ₹
प्रतिशत वार्षिक दर से दो वर्ष के लिए उधार लिए जाते हैं। दो वर्ष बाद कितना मिश्रधन देय होगा ?
जैसा आपने क्रय-विक्रय मूल्यों की समस्याओं में देखा था उसी प्रकार सूत्र
उदाहरण 15 ₹ 4500 के ॠण पर 2 वर्ष बाद, मनोहर ₹ 750 साधारण ब्याज देता है। ब्याज की दर प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
हल 1
हल 2
अतः
अब
अतः
अत: ब्याज की दर
प्रयास कीजिए
1. आपके बैंक खाते में ₹ 2400 जमा हैं तथा ब्याज की दर 5 प्रतिशत वार्षिक है। कितने वर्षों बाद ब्याज की राशि ₹ 240 होगी ?
2. किसी धन का 5 प्रतिशत वार्षिक दर से 3 वर्ष का ब्याज ₹ 450 होता है। वह धन ज्ञात कीजिए।
प्रश्नवली 7.2
1. क्रय-विक्रय के निम्न सौदों में हानि या लाभ ज्ञात कीजिए। प्रत्येक दशा में प्रतिशत हानि या प्रतिशत लाभ भी ज्ञात कीजिए।
(a) बगीचे में काम आने वाली कैंची
(b) एक रेफ्रीज़रेटर
(c) एक अलमारी
(d) एक स्कर्ट
2. दिए गए प्रत्येक अनुपात के दोनों पदों को प्रतिशत में बदलिए।
(a)
(b)
(c)
(d)
3. एक नगर की जनसंख्या
4. अरुण ने एक कार ₹
5. मैने एक टी.वी.
6. जूही एक वाशिंग मशीन
7. (i) चाक-पाउडर में कैल्शियम, कार्बन तथा ऑक्सीजन का अनुपात
(ii) चाक की एक छड़ी में यदि कार्बन की मात्रा
8. अमीना एक पुस्तक
9. प्रत्येक दशा में 3 वर्ष बाद कितना मिश्रधन देय होगा ?
(a) मूलधन
(b) मूलधन
10.
11. मीना ने
हमने क्या चर्चा की?
1. तुलना करने की एक विधि प्रतिशत भी है। भिन्न, जिनके हर
2. भिन्नों को प्रतिशत में बदला जा सकता है तथा प्रतिशत को भिन्नों में।
उदाहरण के लिए
3. दशमलव भिन्न को भी प्रतिशत में बदला जा सकता है तथा प्रतिशत को दशमलव में।
उदाहरण के लिए,
4. प्रतिशत के हमारे दैनिक जीवन में व्यापक उपयोग हैं:
(a) जब हमें किसी राशि का प्रतिशत ज्ञात हो तब हम वह संपूर्ण राशि ज्ञात कर सकते हैं।
(b) यदि हमें किसी राशि के भागों में अनुपात दिया हो तब हम उन्हें प्रतिशत में भी बदल सकते हैं। (c) किसी राशि का घटना या बढ़ना भी प्रतिशत में दर्शाया जा सकता है।
(d) किसी वस्तु के क्रय-विक्रय में हुए लाभ या हानि को भी प्रतिशत में दर्शाया जा सकता है ।
(e) उधार लिए गए धन पर ब्याज परिकलन के लिए उसकी दर प्रतिशत में ही दी जाती है। उदाहरण के लिए ₹ 800,3 वर्ष के लिए 12 प्रतिशत ब्याज की दर पर उधार लिया गया।